Saturday, 25 February 2017

कारनामा : अखिलेश सरकार ने कागजों पर बनाकर फोर लेन ,किया 455 करोड़ 47 लाख रूपये का घोटाला

यूपी के मुख्यमंत्री अपनी हर रैली में चीख चीख कर जनता को बता रहे हैं कि "काम बोलता है" मगर देश के पीएम मोदी पहले ही बता चुके हैं कि यूपी में "अखिलेश का काम नहीं ,कारनामा बोलता है",अब देखिये अखिलेश सरकार का एक और कारनामा दिल्ली सहारनपुर से यमुनोत्री सड़क के फोर लेन निर्माण के नाम पर अखिलेश के अधिकारियों ने 455 करोड़ 46 लाख 77 हजार 505 रूपये का घोटाला कर डाला ,और फोरलेन बना भी तो सिर्फ कागजों पर ,इस फोरलेन को बनाने के लिए 900 दिनों का समय दिया गया था जिसका काम 2012 में शुरू हुआ था मगर 2017 आगयी और काम वहीँ का वही रुका हुआ है जहाँ से शुरू हुआ था ,अखिलेश यादव का यही काम बोलता है .




कैसे किया घोटाला ?
फोरलेन कम्पनी के प्रमोटर डायरेक्टर सुकरवा अनिल कुमार और अलोरी साईबाबा ने सबसे पहले 14 बैंकों से 1700 करोड़ का लोन पास करवाया ,इसके बाद सुकरवा अनिल कुमार और अलोरी साईबाबा ने 17 मार्च 2012 को एक सामान्य लोन अनुबंध किया .इस अनुबंध में सारा लोन दिल्ली सहारनपुर से यमुनोत्री सड़क के फोर लेन निर्माण के लिए कही गयी यही ,साथ ही ये भी बताया गया था कि के स्वतंत्र अभियंता द्वारा फोरलेन निर्माण कार्य की जाँच कर रिपोर्ट दी जाएगी ,इसमें स्वतंत्र अभियंता की जाँच रिपोर्ट को बैंक के C.A द्वारा जरुरी बताया गया था ,लेकिन फोरलेन कम्पनी के प्रमोटर डायरेक्टर सुकरवा अनिल कुमार और अलोरी साईबाबा ने बैंकों के स्वतंत्र अभियंता और चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ मिलकर फर्जी जाँच रिपोर्ट तैयार करके 455 करोड़ 46 लाख 77 हजार 505 रूपये का घोटाला कर डाला.
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: