यूपी चुनाव में कांग्रेसी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने यूपी आये लालू यादव अब बिहार लौट चुके हैं ,पत्रकारों से सवाल जवाब में लालू ने कहा कि यूपी का चुनाव देश का चुनाव है और इससे अमित शाह और मोदी के कद का आंकलन होगा कि देश में मोदी का जादू है या खत्म हो चुका है ,लालू ने आगे कहा कि मोदी देश के घटिया प्रधानमन्त्री है वो घटिया स्तर की बात कर रहे हैं "भला कोई पीएम गधों की खूबियाँ भी गिनाता है क्या,गधा तो कभी कभी बोलता है मगर मोदी 24 घंटे बोलते रहते हैं,और किसी की एक भी बात नहीं सुनते ?".
तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि तेजस्वी भविष्य के मुख्यमंत्री हैं ,वो अभी काफी कुछ सीख रहे हैं ,लालू ने नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता बताया .
लालू यादव ने BSSC के अधिकारी सुधीर कुमार ईमानदार बताते हुए कहा कि उनकी गिरफ़्तारी क्यों हुयी है इसकी जाँच चल रही है .
0 comments: