Tuesday, 28 February 2017

जावेद अख्तर ने बताया देशहित में बात करने वालों को अनपढ़ और गंवार

रामजस कॉलेज का सारा ड्रामा दिल्ली के ड्रामेबाज और भारतीय राजनीति इतिहास के सबसे नीच आदमी अरविन्द केजरीवाल द्वारा रचाया गया है ,जिसमे इस आदमी ने एक शहीद की बेटी का राजनीतिक इस्तेमाल सिर्फ मोदी को नीचा दिखाने के लिए किया ,जिसमे उस लड़की ने फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट किया जिसमे लिखा हुआ था "मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं ने बल्कि युद्ध ने मारा" ,इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए वीरेंद्र सहवाग ने भी एक फोटो पोस्ट जिसमे लिखा हुआ था "शतक मैंने नहीं बनाये ,मेरे बल्ले ने बनाये" ,इसी क्रम में हरियाणा की गीता और बबिता फोगाट ने भी ट्वीट किया और लिखा जो लड़की अपने देश के लिए नहीं बोल सकती उसके लिए बोलना ठीक है क्या ?



अब बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर ने देश हित में बात करने वाले इन सभी लोगों को अनपढ़ और गंवार बता दिया उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "अगर कम पढ़े लिखे अनपढ़ खिलाडी और पहलवान किसी शहीद की बेटी का मजाक उड़ायें तो समझ आता है ,लेकिन कुछ पढ़े लिखे लोगों को क्या हो गया"

जावेद अख्तर का सीधा मतलब देश के उन सभी देशभक्त और देशहित की बात करने वालों के लिए था जो अपने देश से प्यार करते हैं और देश के लिए सोंचते हैं ,जावेद अख्तर की नजर में सभी देशप्रेमी अनपढ़ और गंवार हैं जबकि देश के टुकड़े करने वाले सभ्य और पढ़े लिखे हैं.

post written by:

Related Posts

0 comments: