Tuesday, 28 February 2017

बिहार : शर्मनाक नीतीश के मंत्री मुस्लिम मंत्री ने मोदी की फोटो पर मारे जूते और दी बेहद गंदी गालियाँ

बिहार सरकार में नीतीश के मुस्लिम मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने 22 फरवरी को बिहार के पूर्णिया में एक सभा का आयोजन किया था ये सभा नोटबंदी के विरोध में थी मगर इस सभा में इस मंत्री ने सारी मर्यादाओं को लांघते हुए देश के पीएम मोदी की तस्वीर पर जूते चप्पल पड़वाए जब मंत्री को इस भी संतोष नहीं हुआ तो इसने पीएम मोदी को अभद्र गालियाँ दी जिन्हें हम यहाँ नहीं बता सकते साथ इस मंत्री ने कहा "वो पीएम नहीं है वो नक्सली है ,डकैत है ,आतंकवादी है . ये मंत्री नीतीश सरकार में कांग्रेस पार्टी का नेता है .जब मीडिया ने कांग्रेस के नेताओं से मंत्री की इस हरकत के बारे में पुछा तो कांग्रेसियो ने इसे सही ठहराते हुए कहा कि वो उनकी सोंच वो आजाद हैं कुछ भी करने के लिए.



उधर बीजेपी ने अब इस मंत्री के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी है ,आपको बता दे बिहार में इस समय विधानसभा सत्र चल रहा और मंत्री की इस घटना से विधानसभा की कार्यवाही बाधित हो सकती है.
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: