आज दिल्ली में उस वक्त केजरीवाल सवालों के घेरे में आगये जब दिल्ली के सरकारी स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले खाने में मरे हुए और सड़े हुए 2 चूहे मिले ,और स्कूल प्रशासन की लापरवाही देखिये वैसा ही खाना बच्चों को खिला दिया लेकिन इस गंदे खाने को खाने के बाद उस स्कूल के 9 बच्चे बीमार पड़ गए उन्हें तुरंत वहीँ पर उल्टियाँ आने लगीं और हालत खराब होने पर उन्हें तुरंत अस्पताल भर्ती करवाया गया फ़िलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं ,बीमार बच्चों से इलाके के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी अस्पताल मिलने पंहुचे .
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि स्कूल में मिड मील का खाना देने वाला ngo केजरीवाल के रिश्तेदार का है .
0 comments: