Friday, 17 February 2017

फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग हुए नरेंद्र मोदी के मुरीद ,बोले सोशल मीडिया का इस्तेमाल सीखें मोदी से


फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने अपने एक लम्बे नोट में लिखते हुए हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे किया जाता है इस बात को नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए ,उन्होंने कहा मोदी ने अपने जन प्रतिनिधियों और मंत्रियों से कहा है कि वो सरकार द्वारा किये जा रहे कार्य सोशल मीडिया पर डालें ताकि वो जनता से सीधे संबाद स्थापित कर सकें.
मार्क जुकरबर्ग ने अपने 6500 शब्दों के लम्बे नोट में लिखा  "भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों से कहा कि वो सरकार से जुड़ी सारी नीतियों और सारी सूचनाओं को फेसबुक पर शेयर करें जिससे उन्हें जनता से सीधे फीडबैक मिल सके."
जुकरबर्ग ने नोट में लिखा कि ‘ वोटिंग से परे, हमारे लिए लोगों की मदद करने का सबसे बेहतरीन अवसर होगा कि हम मुद्दों पर लोगों से हर दिन संपर्क स्थापित करें. ऐसा सिर्फ कुछ सालों (चुनाव के दिनों) में ना करके हमेशा कतरते रहने चाहिए. हम सीधे संपर्क से एक संवाद बना सकते है साथ ही नेताओं की जवाबदेही भी तय की जा सकती है.’

post written by:

Related Posts

0 comments: