लालू यादव ने यूपी के पथरदेवा में सपा प्रत्याशी के समर्थन में एक चुनवी सभा को संबोधित करते हुए देश के पीएम मोदी को फिर अपमानित किया लालू ने कहा "मोदी कहते हैं कि मेरा सीना 56 इंच का है ,लेकिन जब मैंने नापा तो 32 इंच का निकला" लालू यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा 56 इंच का सीना तो बैल का होता है . मोदी को कालेधन पर घेरते हुए लालू ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले मोदी ने वादा किया था कि "सबके खाते में 15 15 लाख रूपये डाले जायेंगे ,मोदी ने खाते तो सबके खुलवा दिए मगर अभी तक किसी के भी खाते में 1 रुपया नहीं डलवाया " ,लालू ने मोदी के गोद लिए वयान पर कहा कि क्या यूपी की जनता निसंतान है जो मोदी को गोद लेगी ?
लालू ने नोटबंदी पर घेरते हुए कहा कि मोदी ने 1000 का नोट बंद करके 2000 का नोट शुरू किया मगर जैसे ही कोई 2000 का नोट लेकर बाजार जाता है तो दुकानदार भडक जाते हैं जैसे लाल कपड़े को देखकर सांड भडक जाते हैं.
0 comments: