आरएसएस विचारक एमजी वैद्य ने शिवसेना और भाजपा को सलाह देते हुए कहा है कि दोनों पार्टियाँ आपस में मिलकर ढाई -ढाई साल के लिए BMC में अपना मेयर बिठाएं ,हालाँकि उन्होंने कहा कि शिवसेना के पास बीजेपी के मुकाबले 2 सीटें ज्यादा हैं इसलिए सबसे पहले मेयर शिवसेना का हो ,उसके ढाई साल बाद बीजेपी का .दोनों पार्टियाँ हिंदुत्व विचार रखने वाली पार्टियाँ हैं और ऐसे में किसी दूसरी सेक्युलर पार्टी का समर्थन लेने से उसे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
आपको बता दे आरएसएस विचारक एमजी वैद्य से पहले भाजपा के नेता और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शिवसेना के साथ जाने में पहल कर चुके हैं ,हालाँकि शुरआत बीजेपी खेमे से ही हो रही है ,
आपको पता हो 227 सीटों वाली BMC में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है शिवसेना को 84 और भाजपा को 82 सीटें मिलीं हैं ,जबकि कांग्रेस को 31 सीटें .मेयर पद के लिए BMC में 114 सीटें होना जरुरी है ,सूत्रों के मुताबिक चुनाव आने के एक बाद खबर आई थी कि शिवसेना कांग्रेस के साथ मिलकर BMC में सरकार बनाएगी.
0 comments: