Thursday, 16 February 2017

क्या अखिलेश यादव ने मेट्रो के नाम पर सिर्फ लाल फीता काटकर जनता का पैसा हडप लिया ?


लखनऊ में अगर आप रहते हैं तो आपसे बेहतर किसी को नहीं पता होगा  इसलिए देश की जनता जानना चाहती है कि क्या वास्तव में लखनऊ में कोई मेट्रो चलती है ? अगर चलती है तो कहाँ से कहाँ तक जाती है ? और उसका किराया कितना है ?
अगर नहीं चलती तो क्या अखिलेश यादव ने सिर्फ यूपी की जनता  को मूर्ख बनाया है ? जनता के साथ धोखाधड़ी की है ? जनता का पैसा हड़पा है ?
मेट्रो ट्रेन चलती नहीं लखनऊ में ,अखिलेश भैय्या ने यूपी की जनता को बनाया मूर्ख ,मेट्रो का पैसा सैफई पहुँच गया और हीरो ले गए ,
सच में यही तो कारनामा बोलता है
 बताईये देश की जनता को और उत्तर प्रदेश की जनता को ,क्योंकि जनता जानना चाहती है सच 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: