Thursday, 16 February 2017

ईके पलानीसामी तमिलनाडु होंगे नए मुख्यमन्त्री , 15 दिन के अंदर साबित करना होगा बहुमत


तमिलनाडु में अम्मा की मौत के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए मचा उथल पुथल आज शांत हो गया तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने ईके पलानीसामी को और उनके 30 मंत्रियों को आज शपथ दिलाकर तमिलनाडु को ईके पलानीसामी के हाथों में सौंप दिया फ़िलहाल अभी 15 दिन के अंदर ईके पलानीसामी को बहुमत साबित करना होगा .आपको बता ई पलानीसामी को विधायक दल का नेता चुना गया था जिसके बाद वहां के राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया था.
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: