आज गुजरात एटीएस पुलिस को उस वक़्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उन्होंने भावनगर और राजकोट से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया ये दोनों युवा सगे भाई हैं और दोनों मुस्लिम हैं एक नाम वसीम और छोटे भाई का नाम नईम है ये दोनों कंप्यूटर एक्सपर्ट हैं एक mca किये हुए है तो दूसरा BCA ,इतनी उच्च शिक्षा के वावजूद भी ये दोनों ISIS संगठन के लिए काम करते थे पुलिस ने इनके पास से ऐसे बहुत से डाक्यूमेंट्स बरामद किये हैं जिनमे बम बनाने का तरीका लिखा हुआ है साथ गन पाउडर और विस्फोटक पदार्थ भी मिले हैं ये दोनों आतंकवादी पिछले 2 साल से ISIS के लिए काम कर रहे थे इन खतरनाक आतंकियों ने 15 दिन पहले गुजरात में एक हिन्दू धार्मिक स्थल पर हमला करने की योजना बनाई थी मगर धार्मिक स्थल पर शख्त सुरक्षा इंतज़ाम होने की वजह से हमले की योजना को अंजाम नहीं दे सके ।
गुजरात से पकड़े गए 2 आतंकवादी ISIS के लिए करते थे काम ,दोनों मुस्लिम युवक सगे भाई
आज गुजरात एटीएस पुलिस को उस वक़्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उन्होंने भावनगर और राजकोट से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया ये दोनों युवा सगे भाई हैं और दोनों मुस्लिम हैं एक नाम वसीम और छोटे भाई का नाम नईम है ये दोनों कंप्यूटर एक्सपर्ट हैं एक mca किये हुए है तो दूसरा BCA ,इतनी उच्च शिक्षा के वावजूद भी ये दोनों ISIS संगठन के लिए काम करते थे पुलिस ने इनके पास से ऐसे बहुत से डाक्यूमेंट्स बरामद किये हैं जिनमे बम बनाने का तरीका लिखा हुआ है साथ गन पाउडर और विस्फोटक पदार्थ भी मिले हैं ये दोनों आतंकवादी पिछले 2 साल से ISIS के लिए काम कर रहे थे इन खतरनाक आतंकियों ने 15 दिन पहले गुजरात में एक हिन्दू धार्मिक स्थल पर हमला करने की योजना बनाई थी मगर धार्मिक स्थल पर शख्त सुरक्षा इंतज़ाम होने की वजह से हमले की योजना को अंजाम नहीं दे सके ।
0 comments: