अखिलेश यादव को झूठ बोलने के लिए शर्म आनी चाहिए क्योंकि उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री के पद पर पूरे 5 साल बिताये हैं ,और आज अपनी हर रैली में झूठा प्रचार करने में लगे हैं कि "काम बोलता है" ,5 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद भी अखिलेश यादव यूपी के गांवों में बिजली की समस्या अभी तक दूर नहीं कर पाए हैं ,आज भी गाँव में बिजली हफ्ते के हिसाब से दी जाती है और कभी कभी तो एक एक महीने गुल रहती है .
मायावती के शासन में भी एक हफ्ते बिजली दिन में और दुसरे हफ्ते बिजली रात में दी जाती थी वो भी सिर्फ 2 से 2.5 घंटे मगर अखिलेश के कार्यकाल में भी वही रवैय्या है तो अखिलेश का कैसा विकास ?
क्या ये सच है कि यूपी में गाँव में बिजली हफ्ते के हिसाब से दी जाती है ?
यूपी के गाँव में आज भी बिजली हफ्ते के हिसाब से आती है .
एक हफ्ता दिन में
एक हफ्ता रात में
वो भी सिर्फ 2 या 3 घंटे
क्या आप सहमत हैं ?
अगर इस समस्या से निजात पानी है तो यूपी में भाजपा को ही वोट दें
अगर इस समस्या से निजात पानी है तो यूपी में भाजपा को ही वोट दें
0 comments: