यूपी के जौनपुर बदलापुर-शाहगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने अमित शाह के विकास के एजेंडे को घेरते हुए "कसाब" शब्द का नया फुल फॉर्म बताया डिंपल ने कहा हम "क से कबूतर उड़ाना ,स से स्मार्टफोन चलाना,ब से बच्चों को "सिखायेंगे ,डिंपल ने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनते ही बच्चों और बहनों को कबूतर उड़ाना सिखाया जायेगा.
डिंपल ने कहा भाजपा के नेताओं की न वाणी अच्छी है न विचार ,हम बच्चों को कबूतर उड़ाना सिखायेंगे और वो क से पता नहीं क्या गलत बता रहे हैं .डिंपल यूपी को अपराध के मामले में 28वें नंबर पर बताते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था सभी प्रदेशों से अच्छी है ,डिंपल ने मोदी के मन की बात को लेकर कहा कि मन की बात करने वाले काम की बात भूले.उन्होंने कहा सपा सरकार ने प्रदेश को 100 ,102 ,और 108 नंबर की गाड़ियाँ दी जिसका लाभ जनता को सीधा मिल रहा है .
0 comments: