महाशिवरात्रि के पर्व पर कोयम्बटूर में 112 फीट ऊँची भगवान शिव की मूर्ति का अनावरण करने के दौरान मोदी ने एक शाल ओढ़ रखी थी जिस पर भगवान शिव की छपाई थी ,मोदी की वो शाल शिल्पी नाम की लडकी को बहुत पसंद आ गयी उसने श्री नरेंद्र मोदी जी के ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करके उस शाल की डिमांड करदी ,पीएम मोदी ने कुछ ही घंटो में अपने उस शाल को अपने सिग्नेचर के साथ उस लड़की के पास पंहुचवा दिया ,शाल पाकर शिल्पी को बहुत ख़ुशी हुयी और उसने ट्वीटर पर ट्वीट किया कि "हमारे पीएम दिन रात कढ़ी मेहनत करने के बाद भी हम लोगों की बात सुनते हैं"
0 comments: