Saturday, 18 February 2017

आज 19 फरवरी को इन जिलों में होगा मतदान जानिए कौन कौन से हैं वो जिले


उत्तर प्रदेश में इस बार 17वीं विधानसभा का गठन होना है जिसके चलते पहले चरण में 73 सीटों और दूसरे चरण में 67 सीटों के लिए पश्चिमी यूपी में मतदान पूरा हो चुका है ,आज 19 फरवरी को यूपी विधानसभा की 69 सीटों के लिए तीसरे चरण के अंतर्गत 12 जिलों में मतदान होना है ,
हम आपको बता रहें हैं कि आज इन 12 जिलों में वोटिंग होगी


  1. लखनऊ 
  2. मैनपुरी 
  3. इटावा 
  4. कन्नौज 
  5. फर्रुखाबाद 
  6. औरैया 
  7. कानपुर देहात 
  8. कानपुर नगर 
  9. उन्नाव 
  10. सीतापुर 
  11. हरदोई  ,और 
  12. बाराबंकी  
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: