Saturday, 18 February 2017

सरकारी स्कूलों की हालत और वहाँ के बच्चों की दुर्दशा बता रही है कि यूपी में अखिलेश ने कितना विकास किया है


5 साल हो गये अखिलेश भैय्या आपको मगर आज भी यूपी के सरकारी स्कूलों की हालत इतनी खराब है कि शब्दों में बताई भी नहीं जा सकती ,आप गरीब लोगों के बच्चों के भविष्य के साथ सिर्फ खिलवाड़ कर रहे हैं आपके द्वारा लगाये टीचर न तो बच्चों को अभी अपना नाम लिखना सिखा पा रहे हैं और न ही आप आपने अभी तक बच्चों के बैठने की व्यवस्था को ठीक किया है ,
सरकारी स्कूलों में न तो आपने शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारा है और न ही 5 सालों में बच्चों के बैठने की व्यवस्था कर पाए
हज हाउस में जितने करोड़ रूपये उडाये अगर उतने इन स्कूलों पर लगाये होते तो बच्चों का भविष्य सुधरता और यूपी विकास करता
तो आप किस मुँह से गीत गा रहे हैं कि काम बोलता है ?
आपका काम और विकास ये तस्वीर साफ़ बता रही है .
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: