अखिलेश के 5 साल के कार्यकाल में पूरा उत्तरप्रदेश तबाह हो गया इस तबाही में मासूम छात्र भी नहीं बचे ,मासूम और गरीब छात्रों ने साल भर से अच्छी कोचिंग करके और भारी भरकम फीस भरकर UPSC और SSC एग्जाम की तैयारी की मगर ऐसा कोई भी एग्जाम नहीं बचा था जिसके पेपर लीक न हुए हों ,
और इन पेपरों को लीक करवाया अखिलेश के गुर्गों ने आपने भी सुना होगा "राना गैंग" जो करोड़ों लेकर पेपर लीक करता था क्या ये राना बिना अखिलेश की जान पहचान के लीक कर सकता था ? जवाब होगा नहीं
ऐसी भ्रष्ट और नाकाम सरकार को यूपी से उखाड़ फेंकिये जिसने छात्रों को भी नहीं बख्शा
0 comments: