आज यूपी के देवरिया-पथरदेवा में एक चुनावी जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा हिन्दू समाज कोई भी सभ्य इन्सान अपने बेटे का नाम कंस और मुस्लिम समाज में कोई भी सभ्य इन्सांन अपने बेटे का औरंगजेब नहीं रखता ठीक उसी तरह भविष्य में अब कोई भी सभ्य इन्सान अपने बेटे का नाम अखिलेश नहीं रखेगा ,योगी आदित्यनाथ ने कहा जो वुजुर्गों से सहारा छीन ले ,जनता को अपने ही अधिकारों से वंचित करदे ,किसानों को बर्बाद करदे ,उसी का नाम अखिलेश है.
बिजली मुद्दे पर घेरते हुए योगी ने अखिलेश यादव के उस आरोप का जवाब दिया जिसमे अखिलेश यादव ने कहा था कि "यहाँ एक बाबा रहते हैं वो आश्रम के पास का कोई तार छू कर देख ले कि बिजली आती है या नहीं इस पर योगी ने कहा अगर यूपी में बिजली आती होती तो अखिलेश यादव को गठबंधन करने की कोई जरुरत ही नहीं पड़ती.
0 comments: