रामजस कॉलेज विवाद में ट्वीट कर फंसे रणदीप हुड्डा ने उन गद्दारों को तगड़ा जवाब दिया है जो अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर खुद तो देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम देते हैं और उनका विरोध करने वाले लोगो पर बोलने तक की पाबंदी लगा देते हैं ,
रणदीप हुड्डा ने वीरेन्द्र सहवाग के जिस ट्वीट का रिप्लाई मजाक करते हुए दिया था अब कुछ देश के गद्दार उनको उस लड़की के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराकर हुड्डा के बोलने की आज़ादी पर पाबंदी लगाने पर तुले हुए हैं , इसी का जवाब देते हुए रणदीप हुड्डा ने ट्वीट करके कहा है कि वीरू पाजी भी इसी देश में रहते हैं उन्हें भी मजाक करने का पूरा अधिकार ,मैं भी इसी लोकतान्त्रिक देश में रहता हूँ मुझे पूरा मजाक करने का अधिकार है ,हमें भी अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है जितनी उनको ,अब इस मजाक के लिए मुझे फांसी पर लटकाओगे क्या?
पूरा पढ़ने के लिए आप रणदीप के फेसबुक पेज पर भी जा सकते हैं
https://www.facebook.com/Randeephooda/posts/10155003921143232
0 comments: