पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार महमूद अली दुर्रानी ने पाकिस्तान के ‘इन्स्टीट्यूट ऑफ डिफेन्स स्टडीज एंड एनालिसिस’ में आतंकवाद से मुकाबले पर एक गोष्ठी में बोलते हुए इस बात को स्वीकार किया कि भारत पर 26/11 हमला पाकिस्तान ने ही करवाया था. महमूद अली दुर्रानी ने पाकिस्तान को आतंकियों का पनाहगार बताते हुए कहा कि भारत पर 26/11 मुंबई हमला पाकिस्तान के ही एक आतंकी समूह ने किया था.
हालाँकि महमूद अली दुर्रानी ने कहा हाफिज सईद और महमूद अली हमारे किसी काम का नहीं है और पाक सरकार को इनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.
भारत ने 26/11 मुम्बई हमले से जुड़े सबूत कई बार पाकिस्तान को सौंपे थे मगर पाकिस्तान हमेशा से ही इस बात नकार रहा था कि उसने 26/11 मुम्बई हमला करवाया है. लेकिन आज पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार महमूद अली दुर्रानी ने पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है.
0 comments: