यूपी चुनाव के आखिरी चरण का चुनाव प्रचार 06 मार्च को खत्म हो चुका है अब आखिरी और सातवें चरण में 08 मार्च को मतदान होना है और 11 मार्च को नतीजे आयेंगे , पीएम मोदी आज से 2 दिन के लिए गुजरात दौरे पर जायेंगे ,आपको बता दें गुजरात में भी इसी साल के अंत में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं.
मोदी के गुजरात दौरे का कार्यक्रम
मोदी अपने गुजरात दौरे की शुरुआत सूरत से करेंगे ,जहाँ मोदी कल पहुंचकर एयरपोर्ट के पास एक सूरत सहित दक्षिण से जुटने वाले लोगों की एक जनसभा को संबोधित करेंगे , इसके बाद मोदी भरूच जिले में ONGC के ओपेल प्लांट भी जायेंगे उसके बाद शाम को करीब 5 बजे कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस में एक जनसभा को संबोधित करेंगे , बाद में भरूच जिले में नर्मदा नदी पर बने केबल पुल का भी उद्घाटन करने वाले हैं.आपको बता दे कि करीब 21 मीटर चौड़े और 1.5 किलोमीटर लम्बे पुल को वहाँ लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति दिलवाने लिए गुजरात सरकार ने बनवाया है.
बुधवार को पीएम मोदी माँ हीराबा से मिलकर आशीर्वाद लेकर दीव के लिए रवाना होंगे और सोमनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना करने के बाद सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में भी भाग लेंगे.
0 comments: