Sunday, 19 March 2017

अरविंद केजरीवाल के नेता नजीब ने राहगीरों से रात में की 25 लाख की लूटपाट ,पुलिस ने किया गिरफ्तार


नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल के एक और नेता को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसे राहगीरों से 25 लाख की लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है ,दिल्ली पुलिस ने नजीब को उसके गैंग के साथ गिरफ्तार कर लिया है साथ में उसके पास से 16 लाख रूपये की नकद राशि भी बरामद की गयी है. उधर अरविंद केजरीवाल ने नजीब से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि उसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है
पुलिस ने बताया है कि पकड़ा गया बदमाश नजीब ,जाफराबाद स्थित आम आदमी पार्टी युवा शाखा का अध्यक्ष है। 

ये घटना 12 मार्च को दिल्ली के जाफरावाद में घटित हुयी ,जब आम आदमी पार्टी के नेता नजीब ने अपने साथियों के गैंग के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया ,पुलिस ने बताया वारदात के दौरान नजीब ने लोगों पर गोलियां भी चलाईं जिसमे एक शख्स घायल हो गया ,पुलिस ने बताया इस गैंग के एक शख्स को तो राहगीरों ने तुरंत पकड लिया और उस पकड़े गये बदमाश के जरिये नजीब और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: