उत्तर प्रदेश: यूपी चुनाव में बुरी तरह हारने वाली मायावती और EVM मशीनों में गडबडी का आरोप लगाने वाली मायावती ने अब सुर बदलते हुए यूपी के पिछड़ा वर्ग ,ब्राह्मण वर्ग और क्षत्रिय वर्ग के लोगों को भडकाने की कोशिस की ,मायावती ने आरोप लगाया कि भाजपा ने योगी को यूपी का मुख्यमंत्री बनाकर यूपी के अतिपिछड़ा वर्ग ,और ब्राह्मण वर्ग के लोगों को धोखा दिया है. इसलिए हम शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए और शपथ ग्रहण समारोह का बहिकार करने का फैसला लिया।
क्या कहा मायावती ने ?
यूपी में जाति धर्म की राजनीति करने वाली मायावती ने कहा "भाजपा ने यूपी चुनाव में ब्राह्मण वर्ग नाराज न हो इसलिए केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाने का सपना दिखाया और अति पिछड़ा वर्ग,पिछड़ा वर्ग और ब्राह्मण वर्ग का वोट बटोरा मगर जीतने के बाद उसने क्षत्रिय वर्ग के योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बना दिया,भाजपा ने ऐसा करके यूपी के पिछड़ा और ब्राह्मण वर्ग को धोखा दिया है ,लोगों को भाजपा से सावधान रहने की जरुरत है ,और 2019 में उसे इस धोखे का जवाब देना है।"
उन्होंने आगे कहा कि "केशव मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया गया है जोकि एकदम बेकार पद है इससे तो अच्छा होता उन्हें कैबिनेट मंत्री बना दिया जाता तो कोई न कोई अच्छा विभाग मिल भी जाता ,भाजपा धोखेवाज पार्टी है।"
मायावती ने कहा भाजपा आरएसएस के एजेंडे पर चल रही है और यूपी को बर्बाद करने के मकसद से ही योगी को मुख्यमंत्री बनाया गया है।
आपको बता दें कि ये वही मायावती हैं जिन्होंने चुनाव नतीजों वाले दिन आरोप लगाया था कि यूपी में भाजपा ने EVM मशीनों में गड़बड़ी करके धोखे से जीत हासिल की है।
यूपी में जाति धर्म की राजनीति करने वाली मायावती ने कहा "भाजपा ने यूपी चुनाव में ब्राह्मण वर्ग नाराज न हो इसलिए केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाने का सपना दिखाया और अति पिछड़ा वर्ग,पिछड़ा वर्ग और ब्राह्मण वर्ग का वोट बटोरा मगर जीतने के बाद उसने क्षत्रिय वर्ग के योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बना दिया,भाजपा ने ऐसा करके यूपी के पिछड़ा और ब्राह्मण वर्ग को धोखा दिया है ,लोगों को भाजपा से सावधान रहने की जरुरत है ,और 2019 में उसे इस धोखे का जवाब देना है।"
उन्होंने आगे कहा कि "केशव मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया गया है जोकि एकदम बेकार पद है इससे तो अच्छा होता उन्हें कैबिनेट मंत्री बना दिया जाता तो कोई न कोई अच्छा विभाग मिल भी जाता ,भाजपा धोखेवाज पार्टी है।"
मायावती ने कहा भाजपा आरएसएस के एजेंडे पर चल रही है और यूपी को बर्बाद करने के मकसद से ही योगी को मुख्यमंत्री बनाया गया है।
आपको बता दें कि ये वही मायावती हैं जिन्होंने चुनाव नतीजों वाले दिन आरोप लगाया था कि यूपी में भाजपा ने EVM मशीनों में गड़बड़ी करके धोखे से जीत हासिल की है।
ACTUALLY BJP SIRF AUR SIRF GARIF AUR PICHRE LOGE KE LIYE HI RAJNITI KAR RI HAI VO SIRF VIKASH KI RAJNITI KARTI CHAHE KISI V JATI DHARM KA HO SAB JHUTHE AROP LAGATE HAIN SAB CHOR SAKAIT NETA HAI YE SAB
ReplyDelete