अखिलेश यादव ने कहा पीएम मोदी को शनिवार के रोड शो से बिजली का तगड़ा झटका जरुर लगा होगा ,उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का रोड शो एकदम फेल था मोदी के रोड शो में भीड़ ही नहीं थी मगर हमारे रोड शो में भारी भीड़ थी.
खैर कुछ भी हो मगर इस राजनीति में यूपी के छात्रों का अपमान प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना बहुत ही शर्मनाक बात है ,आपको बता दें अखिलेश यादव ने इससे पहले भी यूपी के छात्रों का अपमान करते हुए कहा था कि यूपी के छात्र बिना नकल के पास नहीं हो सकते अगर यूपी के छात्र नकल नहीं करेंगे तो पास कैसे होंगे?
0 comments: