Sunday, 5 March 2017

अखिलेश यादव ने फिर किया यूपी के छात्रों को अपमानित कहा "यूपी के छात्र एक बार में परीक्षा पास ही नहीं कर सकते और दूसरी तीसरी बार परीक्षा देते रहते हैं"


सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को चंदौली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के छात्रों का अपमान करते हुए पीएम मोदी के वाराणसी रोड शो पर हमला बोला.अखिलेश यादव ने कहा "जिस तरह यूपी के छात्र पहली बार में परीक्षा पास नहीं कर सकते और लगातार दूसरी तीसरी परीक्षा देते रहते हैं उसी तरह मोदी भी वाराणसी में लगातार रोड शो पर रोड शो कर रहे हैं." अखिलेश यादव ने कहा भाजपा को वाराणसी में एक भी सीट नहीं मिलेगी ,वाराणसी में लगातर रोड शो करना पीएम मोदी की हार को दर्शाता है.
अखिलेश यादव ने कहा पीएम मोदी को शनिवार के रोड शो से बिजली का तगड़ा झटका जरुर लगा होगा ,उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का रोड शो एकदम फेल था मोदी के रोड शो में भीड़ ही नहीं थी मगर हमारे रोड शो में भारी भीड़ थी.

खैर कुछ भी हो मगर इस राजनीति में यूपी के छात्रों का अपमान प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना बहुत ही शर्मनाक बात है ,आपको बता दें अखिलेश यादव ने इससे पहले भी यूपी के छात्रों का अपमान करते हुए कहा था कि यूपी के छात्र बिना नकल के पास नहीं हो सकते अगर यूपी के छात्र नकल नहीं करेंगे तो पास कैसे होंगे? 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: