Sunday, 5 March 2017

वाराणसी : हार से डरे अखिलेश-राहुल ,वाराणसी में रद्द की आज होने वाली प्रेस कांफ्रेस


वाराणसी में मोदी और अखिलेश-राहुल ने रोड शो किया मगर मोदी के मुकाबले इन दोनों अखिलेश राहुल का रोड शो महा फ्लॉप रहा , क्योंकि वाराणसी की जनता मोदी के साथ है और उसने मोदी के रोड शो में भारी संख्या में पंहुचकर साबित भी कर दिया कि अब यूपी को लूटने वालों के दिन गये ,शायद अखिलेश राहुल ने पहले ही रोड शो में वाराणसी की जनता का मूड भांप लिया था और यही वजह रही है कि वाराणसी में आज अखिलेश राहुल की होने वाली प्रेस कांफ्रेंस को रद्द करना पड़ा है .
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: