यूपी विधानसभा चुनाव के आज सातवें और आखिरी चरण में मतदान हो रहा है और चुनाव नतीजे 11 मार्च को आएंगे लेकिन चुनाव नतीजे आने से पहले ही अखिलेश यादव ने मायावती को चाय पर बुलाया है.
अखिलेश यादव ने मायावती को चाय पर न्योता देते हुए कहा कि "मेरी बुआ के बारे में कुछ मत कहना. हम तो बुआ के बारे में वस इतना जानते हैं कि जो भी उनके पास जाता है वह अपने घुटनों पर रेंगते हुए जाता है. वहां बिना चढ़ावा चढ़ाए कोई प्रसाद नहीं मिलता. बुआ ने ऐसे हाथी लगवाए हैं जो सिर्फ खड़े वाले खड़े रहते हैं और बैठे वाले बैठे, मेरी बुआ जी यह बताएं कि उन्होंने अष्टधातु के खजूर, वनमानुष क्यों लगाए हैं. बुआ जी ने कहा कि हमारे घर में पत्थर लगे हैं. हम चाहते हैं कि 11 तारीख से पहले बुआ जी एक बार चाय पर घर आएं और अपने पत्थरों का और हमारे पत्थरों का हिसाब देख लें."
अखिलेश यादव ने कहा हमें यूपी में ही रहकर यूपी के लिए काम करना है बहुत से लोग यूपी को छोडकर दिल्ली चले गये.हमारा सपना है हमने जो भी काम यूपी में शुरू किये उन्हें यूपी में रहकर पूरा करें ,इस काम में जनता हमारा सहयोग देगी.
0 comments: