Tuesday, 7 March 2017

लखनऊ में मारा गया ISIS का आतंकी निकला शांतिदूत मुस्लिम सैफुल्ला ,हिन्दुओं को आया था मारने


गुजरात में अभी कुछ दिन पहले गुजरात ATS ने ISIS के दो खतरनाक आतंकवादी मुस्लिम युवको को पकड़ा था ,इधर कल लखनऊ में भी एक और ISIS का मुस्लिम आतंकवादी सैफुल्ला मारा गया ,इस आतंकवादी को मारने में 11 घंटे तक ATS को मुठभेड़ करनी पड़ी ,अब इससे सवाल ये पैदा हो गया है कि भारत में भी ISIS के आतंकवादियों ने जड़ें जमा ली हैं ,क्योंकि सोमवार को भारत में ISIS का पहला मध्यप्रदेश में एक ट्रेन में हुआ जिसमे 9 लोग घायल हो गये थे ,इस हमले को करने वाला आतंकी सैफुल्ला लखनऊ में आकर छुप गया था मगर खूफिया एजेंसियों की सूचना के बाद इस आतंकी को उसी घर में घेर लिया गया था जिसमे ये छुपा हुआ था ,पहले बताया गया था कि 2 आतंकी हैं मगर बाद में एक ही निकला.

मध्यप्रदेश ट्रेन ब्लास्ट के बाद से मध्यप्रदेश और यूपी से 6 संदिघ्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है ये सभी आतंकी तथाकथित शांतिप्रिय धर्म के शांतिदूत हैं. 

आपको बता दें लखनऊ में मारे गये ISIS के आतंकी सैफुल्ला के पास भारी मात्रा में खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं ,सैफुल्ला के पास से 8 आटोमेटिक पिस्तौल और बम बनाने का सामान बरामद हुआ है ,650 जिन्दा कारतूस भी मिले हैं ,पुलिस ने जानकारी दी है कि सैफुल्ला ने 50 राउंड गोलियां भी चलाईं ,बताया जा रहा है कि सैफुल्ला के साथ 2 आतंकी और थे जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

खूफिया एजेंसिओ ने जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश में पैसेंजर ट्रेन में हुए धमाके में ISIS का ही हाथ था. जिसके बाद से 6 संदिघ्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था जिनमे से एक आतंकी सैफुल्ला कल लखनऊ में मारा गया है.
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: