अखिलेश यादव ने बीजेपी द्वारा किसानों के कर्ज माफ़ी वादे पर बोलते हुए कहा कि "मोदी बताएँ क्या मध्यप्रदेश में किसानों का क़र्ज़ माफ़ कर दिया गया है"?
अखिलेश यादव ने बिजली के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि "मोदी ने बिजली को भी हिन्दू मुस्लिम में बाँट दिया है ,हमने जितनी बिजली दिवाली पर दी उतनी रमजान पर भी नहीं दी"
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि "मोदी हमेशा मन की बात करते हैं मगर वाराणसी के लोगों को मोदी के मन बात पसंद नहीं आई" मोदी मन की बात करना छोड़ दे और काम की बात करें"
आपको बता अम्बेडकरनगर सीट पर 27 फरवरी को मतदान होना था मगर आलापुर के सपा उम्मीदवार चन्द्र शेखर कनौजिया के निधन कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था अब इस सीट पर मतदान 9 मार्च को होगा.
0 comments: