Tuesday, 7 March 2017

यूपी में हमनें ऐसी सड़कें बनवाई हैं अगर जिनपर मोदी चल ले तो वोट हमें ही देंगे - अखिलेश यादव


अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी पर हमला किया ,अखिलेश यादव ने कहा "हम यूपी में विकास पर बहस करने को राजी हैं मगर मोदी को यूपी के विकास पर नहीं बल्कि श्मशान कब्रिस्तान पर बहस करनी है अखिलेश यादव ने कहा "हमने यूपी में ऐसी सड़कों का निर्माण करवाया है अगर उन सड़कों पर पीएम मोदी एक बार चल कर देख ले तो वोट हमें ही देंगे".

अखिलेश यादव ने बीजेपी द्वारा किसानों के कर्ज माफ़ी वादे पर बोलते हुए कहा कि "मोदी बताएँ क्या मध्यप्रदेश में किसानों का क़र्ज़ माफ़ कर दिया गया है"?

अखिलेश यादव ने बिजली के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि "मोदी ने बिजली को भी हिन्दू मुस्लिम में बाँट दिया है ,हमने जितनी बिजली दिवाली पर दी उतनी रमजान पर भी नहीं दी"

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि "मोदी हमेशा मन की बात करते हैं मगर वाराणसी के लोगों को मोदी के मन बात पसंद नहीं आई" मोदी मन की बात करना छोड़ दे और काम की बात करें"

आपको बता अम्बेडकरनगर सीट पर 27 फरवरी को मतदान होना था मगर आलापुर के सपा उम्मीदवार चन्द्र शेखर कनौजिया के निधन कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था अब इस सीट पर मतदान 9 मार्च को होगा.
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: