Monday, 6 March 2017

मोदी को वृद्धाश्रम जाकर आराम करना चाहिए ,देश में बूढ़ों की नहीं बल्कि युवाओं की सरकार की जरुरत है - राहुल गाँधी


राहुल गाँधी ने कल मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सुजानगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को बूढ़ों की सरकार नहीं देश को युवाओं कि सरकार चाहिए , उन्होंने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि "मोदी 2014 में झूठे वादे किये थे और यूपी से कई सीटें जीतकर प्रधानमन्त्री बन गये मगर अब यूपी की जनता मोदी के झूठे वादों के कारण ही मोदी को नकार रही है और मोदी की यूपी में शर्मनाक हार होगी ,राहुल गाँधी ने कहा कि यूपी में गठबंधन की जीत पक्की है और हम दुनिया "मेड इन उत्तर प्रदेश" दिखाकर रहेंगे.

राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि "मोदी अब बूढ़े हो चुके हैं मगर फिर भी सारा काम खुद ही करना चाहते हैं ,जबकि प्रदेश में युवाओं की सरकार होनी चाहिए" उन्होंने मोदी को सलाह देते हुए कहा कि अब मोदी को वृद्धाश्रम जाकर वहाँ आराम करना चाहिये क्योंकि 11 मार्च को यूपी से भाजपा का सफाया हो जायेगा.

राहुल गाँधी ने नोटबंदी का विरोध करते हुए कहा कि इससे केवल गरीब जनता को ही परेशानी हुयी है ,नोटबंदी एक जनविरोधी योजना थी.

post written by:

Related Posts

0 comments: