Saturday, 25 March 2017

3 पन्नों में वादे करने वाले केजरीवाल 3 वादे भी पूरे नहीं कर सके ,जहाँ जा रहे हैं हार का रिकॉर्ड बनाकर लौट रहे हैं


नई दिल्ली : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज रामलीला मैदान में अगले महीने होने वाले दिल्ली MCD चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित किया इस सभा में दिल्ली के 13 हजार बूथों से 5 कार्यकर्ता प्रति बूथ बुलाये गए थे और अनुमान के मुताबिक रामलीला मैदान में करीब 65000 कार्यकर्ता मौजूद थे ,अमित शाह ने रामलीला मैदान से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल दिल्ली चुनाव जीतने के बाद जहाँ भी चुनाव लड़ रहे हैं वहाँ से हार का रिकॉर्ड बनाकर लौट रहे हैं
अमित शाह ने कहा दिल्ली में 3 साल से सरकार चलाने वाले केजरीवाल यूपी में बनी 3 दिन की सरकार से हिसाब मांग रहे हैं मगर उन्होंने दिल्ली में जीतने के बाद क्या किया इसका हिसाब वो नहीं दे रहे हैं,अमित शाह बोले केजरीवाल दिल्ली चुनाव से पहले 3 पन्नों के वादे करते हैं मगर चुनाव जीतने के बाद 3 साल में 3 वादे भी पूरे नहीं कर पाते, और तो और दिल्ली जीतने के बाद गोवा पंजाब में चले जाते हैं मगर वहाँ से हार का रिकॉर्ड बनाकर लौटते हैं। 

अमित शाह ने केजरीवाल पर आगे हमला करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जितना घोटाला किया है उतना घोटाला किसी पार्टी ने नहीं किया , केजरीवाल ने जल बोर्ड में घोटाला,महिला आयोग में घोटाला ,स्ट्रीट लाइट घोटाला जैसे घोटालों को अंजाम दिया है ,केजरीवाल बाबु ने सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार किया है. अमित शाह ने आगे कहा कि मोदी सरकार के 3 साल के कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा

केजरीवाल बाबु बताये कि दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किये वादे का क्या हुआ ,केजरीवाल जी आपने जो आम आदमी कैंटीन बनवाने का वादा किया था दिल्ली में कहीं आम आदमी कैंटीन नजर नहीं आ रही है

अमित शाह ने आगे कहा कि केजरीवाल के 13 विधायकों पर तो क्रिमिनल केस चल रहा है और इन पर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं अगर केजरीवाल को जरा भी शर्म है तो जनता को जवाब दे कि उन्होंने 3 साल में अपना एक भी वादा पूरा क्यों नहीं किया?

post written by:

Related Posts

0 comments: