उत्तर प्रदेश : यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा उनके 5 साल के शासनकाल में यूपी में फैले गुंडाराज के सफाए के लिए यूपी की नई योगी सरकार ने एंटीरोमियो दल का गठन किया और इस दल के द्वारा लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर लगाम लगाई जा रही है मगर आज यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए एंटीरोमियों टीम द्वारा युवाओं को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है।
अखिलेश यादव ने लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की थी और इस बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की ,उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा "यूपी की नई सरकार एंटीरोमियों टीम के नाम पर मासूम युवाओं को प्रताड़ित कर रही है उन्हें बेवजह बहुत ज्यादा परेशान कर रही है, अगर लड़का और लड़की आपसी सहमति से पब्लिक प्लेस पर घूम रहे हैं और लड़की को कोई परेशानी नहीं है तो फिर एंटीरोमियो टीम के लोगों को क्यों परेशानी है?"
अखिलेश यादव ने आगे कहा यूपी में इस तरह युवाओं को परेशान करना बहुत गलत है ,ये तानाशाही नहीं चलेगी,उन्होंने आगे कहा "मैंने टीवी पर देखा तो कुछ अधिकारी बोल रहे थे कि हम चेहरा देखकर बता सकते हैं कि कौन रोमियो है और कौन नहीं ? बताओ अब तो अधिकारी चेहरा देखकर भी बताने लग गये हैं ,चेहरा देखकर तो डॉक्टर भी नहीं बता सकता।
अखिलेश यादव ने आगे कहा यूपी में इस तरह युवाओं को परेशान करना बहुत गलत है ,ये तानाशाही नहीं चलेगी,उन्होंने आगे कहा "मैंने टीवी पर देखा तो कुछ अधिकारी बोल रहे थे कि हम चेहरा देखकर बता सकते हैं कि कौन रोमियो है और कौन नहीं ? बताओ अब तो अधिकारी चेहरा देखकर भी बताने लग गये हैं ,चेहरा देखकर तो डॉक्टर भी नहीं बता सकता।
0 comments: