Wednesday, 1 March 2017

पाकिस्तान समर्थक ही गुरमेहर के समर्थक हैं ऐसे लोगों को देश से बाहर फेंक देना चाहिए - अनिल बिज ,बीजेपी नेता


रामजस कॉलेज विवाद में अब एंट्री हुयी है हरियाणा के बीजेपी नेता अनिल बिज की,बीजेपी नेता अनिल बिज ने कहा कि गुरमेहर कौर पिता की मौत का जिम्मेदार युद्ध को ठहराकर जो उसका समर्थन कर रहे हैं वो पाकिस्तान समर्थक हैं और ऐसे गद्दार लोगों का इस देश में कोई काम नही इन्हें देश बाहर फेंक देना चाहिए.

ट्वीट में क्या अनिल बिज ने ?
"People supporting #GurmeharKaur  blaming war for her #Kargilmartyr father are Pro #Pakistan should be throughnout of #India."



मतलब "अपने पिता की शहादत के लिए युद्द को जिम्मेदार बताने वाली गुरमेहर के बयान का समर्थन केवल पाकिस्तान समर्थक ही कर रहे हैं ऐसे लोगों को देश से बाहर निकाल फेंक देना चाहिए"



Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: