Tuesday, 28 February 2017

वाराणसी : लालू ने फिर बोले मोदी के लिए अपशब्द कहा "मोदी ने नोटबंदी नहीं आपकी नसबंदी की है"

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले के सजायाफ्ता मुजरिम लालू यादव की पीएम मोदी के लिए बदजुबानी रुकने का नाम नहीं ले रही है ,कल यूपी में वाराणसी के पिंडरा क्षेत्र के कठिराव व कैंट क्षेत्र में सपा-कांग्रेस गठबंधन की चुनावी रैली में लालू यादव ने पीएम मोदी के लिए फिर से अपशब्दों का इस्तेमाल किया ,लालू ने वहाँ मौजूद भीड़ से वोट मांगते हुए कहा कि जिस मोदी ने आपके पैसे की नोटबंदी की है आप लोग उसको वोट न देकर उसकी नसबंदी करदो.



लालू ने कहा मैं बिहार से लालटेन लेकर आया और पूरा वाराणसी खोजा मगर मुझे कहीं भी क्योटो नहीं मिला,लालू ने मोदी के गोद लिए जाने वाले व्यान पर कहा कि यूपी के लोग क्या निःसन्तान हैं क्या जो मोदी को गोद लेंगे ,लालू ने कहा लोगों को भावनात्मक तरीके से ब्लैकमेल करने की मोदी को महारत हासिल है.लालू यादव ने मोदी को ट्रम्प का जुड़वाँ बताते हुए कहा कि दोनों के विचार एक जैसे हैं ये दोनों जुड़वाँ भाई हैं.

post written by:

Related Posts

2 comments:

  1. KIA HUAJI LALU KOTOH HUMESA ALLUKA DOR SATANA
    BILKUL JAHIJ HAIN ,LEKIN ,HUME LEGTA HAIN AB LALUJI ALUKI
    DOR SE NEHI MUDIKI DOR SE ALLU KHANA CHURDENGY ,

    ReplyDelete
  2. Abby doooot,.chur sala bond kor ,,nosbondi korbana hain toh pehely tera nosbondi kor,,.nehito tere jeisa imsan ka awlad bi chur paida hongy,akhir churoko ki beta toh chur he hoti hain na,.

    ReplyDelete