यूपी में मतदान के अब सिर्फ 2 चरण ही बाकि रह गए हैं सपा और कांग्रेस प्रत्याशियो के लिए यूपी में चुनाव प्रचार करने आये लालू यादव ने खुद को चुनाव का डॉक्टर और मोदी को कमपाउण्डर बता दिया लालू यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मैं यूपी रिश्तेदारी निभाने नहीं आया हूँ मैं यूपी से बीजेपी को मिटाने आया हूँ ,लालू ने कहा मैं यूपी चुनाव का डॉक्टर हूँ और मैंने हर जगह थर्मामीटर लगाकर पता कर लिया है कि यूपी में कौन जीतेगा,लालू ने यूपी में इस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है,लालू यादव ने अखिलेश यादव को जिगर का टुकड़ा बता दिया बोले अखिलेश यादव कि छवि यूपी में एकदम साफ़ स्वच्छ है,लालू यादव ने आगे कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठकर ये बहस कर रहे हैं कि यूपी में बीजेपी जीतेगी वो लोग जमीनी हकीकत से बहुत दूर हैं.
लालू यादव ने अमित शाह को बलात्कारी भी बताया और कहा कि वो जेल में बंद आशाराम के साथी हैं. लालू यादव ने कहा कि यूपी में बीजेपी बहुत बुरी तरह हारेगी ,और हम होलिका दहन करेंगे.
0 comments: