Wednesday, 1 March 2017

अखिलेश यादव ने अब यूपी के गरीब लोगों का उड़ाया मजाक बोले "बीजेपी कहा रही है ठेलों पर कचौड़ी और पकौड़ी इन्हें वोट नहीं मिलेंगे"


सत्ता के नशे में चूर और अहंकार में मद यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टीवी न्यूज़ चैनल "ABP न्यूज़" को दिए इंटरव्यू में कहा कि यूपी में बीजेपी के नेता ठेलों पर कचौड़ी और पकौड़ी खाने आये हैं इन्हें यूपी में वोट नहीं मिलेगा , प्रदेश के सीएम का इस तरह का घटिया व्यान उनकी गरीबों के प्रति मानसिकता को दर्शाता है ,और एस तरह का व्यान ये बताता है कि सपा के लोग सत्ता के नशे में इतने चूर और अंधे हो चुके हैं कि उन्हें गरीबों के ठेलों पर कचौड़ी और पकौड़ी खाना तक पसंद नहीं.
अब सवाल उठता है कि किसी गरीब के ठेले पर कचौड़ी और पकौड़ी खाना क्या शर्म की बात है ?

अखिलेश यादव ने आगे कहा हमने किसी के भेदभाव नहीं किया हमने सभी छात्राओं को को समान रूप से कन्या विद्या धन योजना का लाभ दिया है ,हमने सभी को समान रूप से लैपटॉप भी बांटे हमने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि हमने गोमती नदी की सफाई करवाई और अब यमुना को साफ़ करवाने का कार्य चल रहा है उन्होंने पीएम मोदी से सवालिया अंदाज़ में पूछा कि मोदी बताये कि उन्होंने गंगा की सफाई 2 किलोमीटर भी करवाई है?
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: