Wednesday, 22 March 2017

लड़कियों से छेड़खानी रोकने के लिए शक्रिय हुयी एंटी रोमियो दल टीम ,लखनऊ झाँसी ,मेरठ में लड़कों से कड़ी पूछताछ


उत्तर प्रदेश: जैसा कि अमित शाह ने अपनी हर चनावी रैली में पढ़ने वाली छात्राओं और लड़कियों से होने वाली छेडछाड को रोकने के लिए एंटी रोमियो दल बनाने का वादा किया था और इसे बीजेपी के घोषणा पत्र में सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी गयी थी ,योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही अब यूपी में एंटी रोमियों दल शक्रिय हो गया है


एंटी रोमियो दल की पुलिस टीम ने आज लखनऊ ,झाँसी ,मेरठ में कॉलेज के आसपास और मॉल के आसपास भटकने वाले मजनुओं से कड़ी पूछताछ की तो वही महिला पुलिस ने लड़कियों से भी पूछताछ की,कहीं कहीं तो आवारा लड़कों के माता पिता को भी मौके पर बुला लिया गया और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। 

पुलिस ने लखनऊ पीजी कॉलेज के बाहर घूम रहे मजनुओं की जमकर क्लास ली यहाँ एंटी रोमियो दल की टीम में सीओ अवनीश मिश्रा के साथ करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा पुलिस वाले थे

post written by:

Related Posts

0 comments: