महाराष्ट्र : 18 मार्च को महाराष्ट्र विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस और एनसीपी के 19 विधायकों को हंगामा करना काफी महंगा पड़ गया ,स्पीकर हरीभाई बाघले ने इन सभी 19 विधायकों को आज से 9 माह के लिए बर्खास्त कर दिया है ,इन विधायकों को 31 दिसम्बर तक के लिए विधानसभा से दूर रखा गया है.इन 19 विधायकों में 9 कांग्रेस पार्टी से और 10 विधायक एनसीपी से हैं।
क्या था मामला?
18 मार्च को महाराष्ट्र विस में बजट सत्र के दौरान वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सदन में बजट भाषण शुरू किया तभी इन 19 विधायकों ने किसानों के क़र्ज़ माफ़ी का मुद्दा उठाकर हंगामा करना शुरू कर दिया,बजट पेश करने में बाधा डालने की भरपूर कोशिस की।
हालाँकि 18 मार्च के महाराष्ट्र विस का 4 दिन का अवकाश था मगर आज स्पीकर हरीभाई बाघले ने इन सभी 19 विधायकों को 31 दिसम्बर तक के लिए बर्खास्त कर दिया है।
18 मार्च को महाराष्ट्र विस में बजट सत्र के दौरान वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सदन में बजट भाषण शुरू किया तभी इन 19 विधायकों ने किसानों के क़र्ज़ माफ़ी का मुद्दा उठाकर हंगामा करना शुरू कर दिया,बजट पेश करने में बाधा डालने की भरपूर कोशिस की।
हालाँकि 18 मार्च के महाराष्ट्र विस का 4 दिन का अवकाश था मगर आज स्पीकर हरीभाई बाघले ने इन सभी 19 विधायकों को 31 दिसम्बर तक के लिए बर्खास्त कर दिया है।
0 comments: