Saturday, 4 March 2017

आज़म खान के बिगड़े बोल देश के पीएम मोदी का किया अपमान कहा "मोदी नुक्कड़ नेता की तरह वाराणसी में पड़े हैं",पढ़िये पूरी खबर


कल मोदी ने वाराणसी में एक भव्य रोड शो किया जिसे देखकर विरोधी बौखला गये हैं ,इस रोड शो से भडके अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने पीएम मोदी का अपमान करते हुए उन्हें "नुक्कड़ का नेता" बता दिया,आज़म खान ने आगे कहा कि पूरी की पूरी केंद्र सरकार बनारस में पड़ी है ,मोदी ने बनारस को देश की राजधानी में बदल दिया है ,पीएम मोदी बनारस में नुक्कड़ नेता की तरह डेरा डाले हुए पड़े हैं ,आज़म खान ने कहा इतना करने के बाद भी भाजपा को वाराणसी से एक भी सीट नहीं मिलेगी ,आप सीट छोड़िये अगर जमानत जब्त होने से भी बच जाये तो बहुत है.आज़म खान बोले मोदी के रोड शो में लोगों की नहीं सुरक्षा में तैनात पुलिस की भीड़ थी उनकी रैली में 400 पुलिस कर्मी थे.और रोड शो बहुत ही जल्द खत्म भी हो गया.

Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: