Saturday, 4 March 2017

पीएम मोदी को वाराणसी में रोड शो करने का कोई अधिकार नहीं,कार्यवाही कर मोदी को जेल भेजना चाहिए - कांग्रेस


कल वाराणसी में नरेंद्र मोदी ने रोड शो क्या कर डाला विरोधियो के पेट का दर्द खत्म नहीं हो रहा है,मोदी के रोड में मोदी को मिले जनता के अपार प्रेम से कांग्रेस तो इतनी डर गयी है कि कांग्रेस कमेटी की विधिक और मानवाधिकार इकाई के सचिव केसी मित्तल ने चुनाव आयोग से कहा कि  "यह अनुरोध किया जाता कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी के के अन्य नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करके कार्यवाही की जाये जो जो इस रोड शो का हिस्सा थे"
मोदी ने आचार संहिता का उलंघन किया है और उन्हें जेल भेजा जाये.
मित्तल ने कहा कि मोदी ने अपना रोड शो काशी हिन्दू विश्वविध्यालय से भी निकाला जो कि एक दम गलत था उन्होंने कहा मोदी को मंदिर में दर्शन के लिए भी नहीं जा चाहिए था,मन्दिर में जाने के लिए उन्हें चुनाव आयोग से अनुमति लेनी चाहिए थी ,मित्तल ने कहा चुनाव आयोग ने रोड शो की विडियो रिकॉर्डिंग देखी होगी उसे देखते हुए मोदी पर तुरंत कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर जेल भेजा जाना चाहिए. 
Previous Post
Next Post

post written by:

1 comment:

  1. Abe kameene, desh ka pradhanmantri kahi bhi jaa sakta hai, tu kaun hota hai be roknewaala, joota khayega...

    ReplyDelete