Friday, 3 March 2017

आज़म खान का बड़ा बयान "सपा-कांग्रेस गठबंधन की करारी हार के डर की वजह से मुलायम ने नहीं किया प्रचार"


यूपी चुनाव अब अपने अंतिम दौर में है व दो चरण बाकि हैं लेकिन इन दो चरणों के मतदान पूरी होने से पहले ही अखिलेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है जिससे गठबंधन के अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रह है
आज आज़म खान ने कहा "यूपी में इस बार सपा और कांग्रेस दोनों मिलकर भी नहीं जीत पाएंगी ,गठबंधन की करारी हार के डर की वजह से ही सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने चुनाव प्रचार नहीं किया"। 

उन्होंने इन दो चरणों में बुर्के वाली महिलाओं की होने वाली कड़ी जाँच को लेकर बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी मुस्लिमों को पहले से ही "कुत्ता-पिल्ला" समझती आ रही है.आज़म खान ने बीजेपी पर धुर्विकरण की कोशिस करने का भी आरोप लगाया

post written by:

Related Posts

0 comments: