यूपी में 8 मार्च को होने वाले सातवें चरण के मतदान के लिए पीएम मोदी ने आज यूपी के मिर्जापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया ,पीएम मोदी ने हर रैली की तरह आज भी अपने भाषण की शुरआत "भारत माता की जय" के नारे के साथ की,रैली में भारी भीड़ को देखकर मोदी बोले "भाईओं बहनों आपने तो आज कमाल ही कर दिया है,आपने तो सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए और मुझे उम्मीद है कि आप मतदान में भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दोगे".
पीएम मोदी ने आज अपनी रैली में सपा-कांग्रेस और बसपा पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि आज यूपी में 4 तरह के भ्रष्टाचार फलफूल रहे हैं उन्होंने कहा यूपी में नजराना,हकराना,शुकराना और जबराना जैसे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए यूपी से सपा-कांग्रेस और बसपा को खत्म करना होगा तभी यूपी का विकास हो सकता है.
उन्होंने राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के युवा नेता ने एक खाट सभा शुरू की और सभा से खटिया को ग्रामीण लूट ले गये ,मोदी ने कहा जनता ने खटिया लूटकर बिल्कुल सही किया क्योंकि वो जनता का ही तो माल था, मोदी ने राहुल गाँधी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा युवराज को सितम्बर में रोड शो के दौरान बिजली का तार छू गया था लेकिन युवराज ने बोला चलो कोई बात नहीं तार में करंट नहीं है ,और बिजली को लेकर युवराज ने अखिलेश सरकार पर आरोप लगाया था मगर अब वही युवा नेता अखिलेश यादव के साथ मिल गये हैं ,मोदी ने यूपी 27 साल बेहाल कहने वाले और करने वाले आपस में मिल गये हैं,जिन्हें जनता इसबार बिल्कुल माफ़ नहीं करेगी.
0 comments: