Sunday, 26 March 2017

बीफ बेंचने पर अड़े अवैध बूचड़खाने वाले ,विरोध में लखनऊ की सभी मीट दुकानों को करवाया बंद कसाई लोग हड़ताल पर ,योगी को दी धमकी


उत्तर प्रदेश : यूपी में योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री की कुर्सी सँभालते ही बीजेपी घोषणा पत्र का पहला वादा पूरा किया और यूपी में चल रहे अवैध बूचड़खानों में से अबतक 300 से ज्यादा बूचड़खानों को बंद करवा दिया ,योगी के इस कदम का माकपा ,सपा ,कांग्रेस अगर कहें तो मोदी विरोधी सभी पार्टियों ने इसका विरोध किया और कसाईयों की रोजी रोटी का हवाला दिया
अब लखनऊ के सभी मीट व्यापारियों ने मीट की दुकानों और बूचड़खानों को बंद करने के विरोध में हड़ताल शुरू कर दी है और उन्होंने धमकी दी है कि बूचड़खाने शुरू नहीं किये गये तो पूरे राज्य में एक बहुत बड़ा आन्दोलन होगा जिसका परिणाम खतरनाक हो सकता है ,कसाईयों की इस हड़ताल में लखनऊ के कई  होटल मालिक भी शामिल हैं और उन्होंने कल लखनऊ में होटलों को बंद रखा"

लखनऊ में करीब 5000 दुकाने मटन और चिकन की हैं जिन्हें कल हड़ताल के दौरान बंद रखा गया था,लखनऊ के मीट मुर्गा व्यापार कल्याण समिति ने पूरे यूपी में हड़ताल का ऐलान किया था।"

उधर लखनऊ के ही बकरा गोश्त व्यापार मंडल के मुबीन कुरैशी का कहना है कि बूचड़खाने बंद होने से बीफ बेंचने वालों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है ,और सभी बीफ बिक्रेता सड़कों पर अगये हैं उनके बच्चे भूखे मर रहे हैं.उन्होंने कहा हमने अपने इस आंदोलन में बकरा और मुर्गा व्यापारियों को साथ ले लिया है मगर हमारी कोशिस मछली व्यापारियों को भी साथ लेने की है

post written by:

Related Posts

0 comments: