Sunday, 26 March 2017

समय की मांग है कि मायावती गेस्ट हाउस कांड भुलाकर मुलायम सिंह से हाथ मिला लेन तभी मोदी को हराया जा सकता है


नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में जिस तरह से बीजेपी को अप्रत्याशित जीत हासिल हुयी और सपा-कांग्रेस बसपा की अप्रत्याशित हार ,इसकी समीक्षा करने के लिए कल रविवार को बिहार में लालू की पार्टी आरजेडी ने अपने पार्टी के विधायकों, सांसदों, पूर्व सांसद, पूर्व विधायकों और पार्टी के अन्य लोगों के साथ एक बैठक का आयोजन किया और इस बैठक में यूपी में सपा कांग्रेस को मिली अप्रत्याशित हार के साथ साथ भाजपा की जीत के कारणों की भी समीक्षा की गयी. बैठक के बाद लालू यादव मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने मोदी को हराने के लिए सभी पार्टियों को एक साथ मिलकर आगे आने को कहा
लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा "अब समय आ गया है कि 2019 में मोदी को हराने के लिए मायावती गेस्ट हाउस कांड भुला दें और मुलायम सिंह से हाथ मिला लें ,साथ ही हम सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों से आग्रह करते हैं कि वो सब एकजुट हों जायें और 2019 में सब साथ मिलकर मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ें ,तभी मोदी को धूल चटाई जा सकती है"

लालू यादव ने आगे कहा कि यूपी में बीजेपी की जीत का सबसे बड़ा कारण सामाजिक न्याय के आधार पर वोट का बंटवारा रहा ,मगर ,बिहार ,पंजाब में ऐसा नहीं हुआ और वहाँ बीजेपी का सूफड़ा साफ़ हो गया ,मैं सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एकसाथ लाने की शुरआत करूँगा. लालू यादव से जब यह पूछा गया कि क्या नरेंद्र मोदी के खिलाफ सभी दलों के गठबंधन का नेता नीतीश कुमार को बनाया जायेगा ? तो लालू यादव भड़क गये और बोले "देखिये बार बार ऐसा सवाल पूछकर नीतीश कुमार का अपमान मत कीजिये,समय आने पर सब बता दिया जायेगा।"

post written by:

Related Posts

0 comments: