Sunday, 19 March 2017

सीएम आवास का होगा शुद्धिकरण ,गोरखपुर के गोरक्षमठ की देशी गायों के 11 लीटर दूध से होगा शुद्धिकरण


उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली और वो अब यूपी के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करेंगे, कल शपथ ग्रहण करने के बाद योगी आदित्यनाथ सीएम आवास नहीं गये क्योंकि वो सीएम आवास में प्रवेश करने से पहले उसका शुद्धिकरण करवाना चाहते हैं और हवन करने के बाद ही सीएम आवास में प्रवेश करेंगे
सूत्रों के मुताबिक कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद योगी ने गोरखपुर फोन किया अपने गोरक्षमठ की देशी गायों का 11 लीटर दूध लाने को कहा जिससे सीएम आवास का शुद्धिकरण किया जा सके ,योगी का आदेश मिलते ही गोरखपुर गोरक्षमठ से पुरोहित रामानुज त्रिपाठी और पुरुषोत्तम चौबे की अगुवाई में बाल पुरोहितों का दल गोरक्षमठ की गायों का 11 लीटर कच्चा दूध लेकर रविवार की रात लखनऊ  के लिए रवाना हो गया। 

आज सुबह 4 बजे से 8:30 बजे तक सीएम आवास में हवन और रुद्राभिषेक होगा जिसके शुद्धिकरण होने के बाद ही योगी आदित्यनाथ सीएम आवास में प्रवेश करेंगे
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: