Sunday, 19 March 2017

बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए हमारी सरकार करेगी कार्य - सी.एम बनते ही प्रेस कांफ्रेंस में बोले योगी


उत्तर प्रदेश: आज योगी आदित्यनाथ ने सवा 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद शाम को प्रेस कांफ्रेंस की जिसमे उन्होंने अपनी पुरानी कट्टर हिदुत्व वाली छवि को तोड़ते हुए समाज के हर वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्य करने का भरोसा दिलाते हुए कहा "हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्य करेगी।"
यूपी के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले 15 साल में यूपी को विकास के क्षेत्र में पिछड़ जाने और यूपी की बदहाल कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा "यूपी पिछले 15 साल में बहुत ज्यादा पिछड़ चुका है इसलिए यूपी का विकास और यूपी की कानून व्यवस्था को सबसे पहले ठीक करना है" ,योगी ने अपार समर्थन के लिए जनता को धन्यवाद दिया। 

योगी जी ने आगे कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र के सारे वादे बहुत जल्दी पूरे किये जायेंगे

उन्होंने आगे कहा कि "समाज में महिलाओं को सुरक्षा दिलाने के लिए प्रदेश से गुंडागर्दी का सफाया किया जायेगा ,महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उचित कदम उठाये जायेंगे. हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर चलेगी।"

योगी जी ने आगे कहा कि "हम यूपी के विकास के लिए कृषि को आधार बनायेंगे ,और यूपी के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे"
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: