Friday, 24 March 2017

शेरों का तो सिर्फ बहाना है ,असली मकसद अवैध बूचड़खानों को बचाना है ,कांग्रेसी नेता उतरे अवैध बूचड़खानों के समर्थन में


नई दिल्ली : वेस्ट बंगाल के कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी ने यूपी में बंद किये जा रहे अवैध बूचड़खानों का विरोध किया और कहा कि जो लोग बीफ खाते हैं उन लोगों को योगी सरकार मारना चाहती है ,प्रकृति की एक व्यवस्था होती है जिसमे सभी का जीवित रहना जरुरी है मगर योगी सरकार बूचड़खाने बंद करवाकर माँस खाने वालों का हक छीन रही है और उन्हें मारना चाहती है
कल लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी ने यूपी में अवैध बूचड़खानों को बंद किये जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा "यूपी में हर साल माँस के निर्यात से लगभग 28 हजार करोड़ रूपये का टर्नओवर होता है मगर योगी सरकार इन अवैध बूचड़खानों को बंद करवाके यूपी का नुकसान करने के साथ साथ प्रकृति की जैविक प्रकिया को भी बिगाड़ रही।" 


उन्होंने आगे कहा "प्रकृति की जैविक प्रक्रिया के तहत हर जीव का अपना अपना भोजन होता है ,यूपी के चिड़ियाघरों में बंद शेरों को अब चिकन खिलाया जा रहा है , योगी सरकार कह रही है कि हम बूचड़खाने बंद करके मांस का उपभोग बंद करवा देंगे, ऐसे में योगी सरकार बीफ खाने वालों को मारना चाहती है।"
उन्होंने कहा "अगर यूपी के सभी बूचड़खाने करा दिए जायेंगे तो यूपी के शेरों को क्या पालक पनीर खाने को कहा जायेगा" हम योगी सरकार से मांग करते है कि जितने भी बूचड़खानों को बंद करवाया गया है उन सभी को शुरू करवाया जाये और प्रकृति की जैविक व्यवस्था को फिर सुचारू रूप से चलाया जाये। 

post written by:

Related Posts

0 comments: