Friday, 24 March 2017

जो लोग राम मंदिर की जगह अस्पताल बनवाने की मांग कर रहे हैं क्या वो लोग मक्का मदीना की जगह भी अस्पताल बनवायेंगे? - डॉ संबित पात्रा


उत्तर प्रदेश: बीजेपी प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा आज टीवी न्यूज़ चैनल "न्यूज़ इंडिया" में "भगवा से भय क्यों?" के मुद्दे पर बहस कर रहे थे इस बहस में आरएसएस प्रवक्ता राकेश सिन्हा  के साथ मुस्लिम समुदाय के मौलाना भी मौजूद थे,स्टूडियो में दर्शकों को भी बुलाया गया था, बहस के दौरान मंदिर मस्जिद के मुद्दे पर डॉ संबित पात्रा की मौलाना के साथ तीखी नोकझोंक हो रही थी
इसी दौरान स्टूडियो में उपस्थित एक लड़की ने डॉ संबित पात्रा से सवाल करते हुए कहा "आप लोग जो मंदिर मस्जिद के लिए आपस में झगड़ रहे हो क्यों न राम मंदिर की जगह पर कोई अस्पताल बनवा दो।" 

इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने कहा "अस्पताल बनवाने के लिए भारत में बहुत जमीन है और एम्स से भी बड़े बड़े अस्पताल बनवाए जा सकते हैं लेकिन राम मंदिर जगह पर ही अगर अस्पताल बनवाना है तो क्या ये मुसलमान मक्का मदीना की जगह अपस्ताल बनवायेंगे?"

डॉ संबित पात्रा का जवाब सुनते ही पूरा स्टूडियो तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा मगर मौलाना साहब चिढ़ गये ,और बदसलूकी करते हुए कहने लगे कि ये हिन्दू लोग राम को बेंच कर खाने वाले लोग हैं ,मौलाना की इस शर्मनाक बात को सुनकर डॉ संबित पात्रा ने तुरंत मौलाना से माफ़ी मांगने को कहा और साथ ही स्टूडियो में उपस्थित दर्शक भी मौलाना से माफ़ी मांगने को कहने लगे
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: