नई दिल्ली : जैसा कि आपको पता होगा कि कुछ दिन पहले चुनाव आयोग ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लगे होर्डिंग्स और बैनर से "आम" शब्द को 48 घंटों में ढकने का आदेश जारी किया था मगर अधिकारियों ने सभी होर्डिंग्स और बैनर से "आम" शब्द तो ढका ही साथ में "आदमी" शब्द भी ढक दिया और केजरीवाल से परेशान अधिकारियों ने केजरीवाल का चेहरा भी ढक दिया।
होर्डिंग्स और बैनर में केजरीवाल सरकार की जिन योजनाओं के नाम "आम आदमी" शब्द लगाकर जुड़े थे अब उनमे "आम आदमी" शब्द ढक दिया गया है , जिससे "आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक" अब "मोहल्ला क्लीनिक" बनकर रह गया है।
आपको बता दें कि बीजेपी नेता की शिकायत के बाद दिल्ली चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को आदेश देते हुए कहा कि अगले 48 घंटों के अंदर आम आदमी पार्टी के सभी होर्डिंग्स और बैनर से "आम" शब्द हटाया जाये और इसकी रिपोर्ट सौंपी जाये।
आपको बता दें कि बीजेपी नेता की शिकायत के बाद दिल्ली चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को आदेश देते हुए कहा कि अगले 48 घंटों के अंदर आम आदमी पार्टी के सभी होर्डिंग्स और बैनर से "आम" शब्द हटाया जाये और इसकी रिपोर्ट सौंपी जाये।
0 comments: