Saturday, 25 March 2017

नरेंद्र मोदी ने एक महंत को यूपी का मुख्यमंत्री बनाकर देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की शुरआत कर दी है "संविधान खतरे में है" - फली नरीमन ,जानेमाने विधिवेत्ता


नई दिल्ली : देश के जानेमाने विधिवेत्ता फली नरीमन ने एक टीवी न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि देश का संविधान खतरे में है ,पीएम के आदेश पर एक महंत को यूपी का मुख्यमंत्री बनाना अघोषित हिन्दू राष्ट्र बनाने की शुरुआत है ,मैं देश के लोगों से अपील करूँगा कि वो प्रधानमंत्री मोदी से पूछे कि क्या यह हिन्दू राष्ट्र की शुरुआत है
टीवी न्यूज़ चैनल एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में विधिवेत्ता फली नरीमन ने कहा "जो लोग आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाने के पीछे की मंशा को समझ नही पा रहे हैं वो अभी नादान हैं या फिर उनकी आँखों पर राजनीतिक चश्मा चढ़ा हुआ है, क्योंकि योगी आदित्यनाथ जैसे महंत को यूपी का मुख्यमंत्री बनाना देश को एक हिन्दू राष्ट्र बनाने की शुरुआत है"

भले ही पीएम इस बात को नकार दें ,मगर लोग उनसे पूछे कि क्या उन्होंने भारत देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने के मकसद से ही योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाया है? ताकि लोग अपने आप को आने वाली परस्थितियों के अनुकूल ढाल सकें ,देश का संविधान आज खतरे में है

post written by:

Related Posts

1 comment:

  1. Bharat jobtak HIndu rastro nehi bonega tobtak ,desme tere jeisa netawne churi gutala korna nehi churengy ,or goriblugoki jindegi jahonnam banaengy is liay desko hindu rastro banana joruri hain,.isme koi sokh nehi korna chahiay,.kan khulky sunly .

    ReplyDelete