Saturday, 25 March 2017

यूपी : बीजेपी विधायक ने दी गौ हत्यारों को चेतावनी कहा "अगर अब गौ हत्या की तो तुड़वा दूंगा हाथ पैर"


उत्तर प्रदेश : यूपी में गौ हत्यारों की अब खैर नहीं अगर किसी ने गौ हत्या करने की कोशिस भी की तो उसके हाथ पैर तुड़वा दूंगा ऐसा कहना है यूपी के खतौली जिले के बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का,उन्होंने एक कार्यकम के दौरान गौ हत्या करने वालों को चेताया कि अब सुधर जाओ वरना खैर नहीं है
शामली के थाना भवन सीट से जीत चुके विधायक सुरेश राणा के राज्यमंत्री बनने की ख़ुशी में मुज्जफरनगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें राज्यमंत्री सुरेश राणा भी पंहुचे थे इसी कार्यक्रम के दौरान खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा " जो वंदे मातरम् कहने में संकोच करते हों. भारत माता की जय कहने में जिनका सीना चौड़ा न होता हो दर्द सा महसूस होता हो, जो गऊ माता को भी न मानते हों, उनकी हत्या करते हों, मैंने वादा किया था, ऐसे लोगों के हाथ पैर तुड़वा दूंगा"

विक्रम सैनी ने आगे कहा कि मेरे पास ऐसे युवाओं की टीम जो है जो देश के लिए हरदम जान देने को तैयार रहते हैं उन्होंने कहा पाकिस्तान और चीन से युद्ध की नौबत पर मेरी टीम के युवा बिना सैलरी के सीमा पर दुश्मनों को मज़ा चखाने पंहुच जायेंगे

post written by:

Related Posts

1 comment:

  1. Acha kia bai gomangs nehi khany se koi mor nehi jata,.dusreki babonawko thesh powchana eybi sohi nehi ,gomangs khake HINDUKI bhabonaw ko tesh POWCHANA WOBI GOLOT HAIN.

    ReplyDelete